Mobile ka battery backup kaise badhaye

आज के समय में फोन हमारे जीवन का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा बन चुका है। चाहे बात पढ़ाई की हो, काम की हो, मनोरंजन की हो, गेमिंग की हो या इंटरनेट की- हर काम के लिए हम फोन पर ही निर्भर करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे फोन में फीचर्स बढ़ाते हैं वैसे-वैसे बैटरी बैकअप कम होती जा रही है। आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि आप अपने फोन के बैटरी बैकअप को कैसे बढ़ा सकते हैं।
1.स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखें:
स्क्रीन की ब्राइटनेस ही सबसे ज्यादा बैटरी को खाती है, इसलिए हमेशा अपने फोन के ब्राइटनेस को कम रखें। इसके लिए आप ऑटो ब्राइटनेस का इस्तेमाल कर सकते हैं, फोन का ब्राइटनेस तभी बढ़ाएं जब फोन धूप में हो, साथ ही ब्राइटनेस को हमेशा 30% से 40% पर ही रखें।
2.Dark Mood का उपयोग करें:
Dark Mood का इस्तेमाल करने से आपके फोन की बैटरी खपत बहुत ही कम हो जाती है जिससे बैटरी अधिक समय तक चलती है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल सिस्टम में Dark Mood को ऑन करना होगा। फोन के साथ-साथ आप अपने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब में भी डार्क मॉड को ऑन करके अपने फोन की बैटरी खपत को कम कर सकते हैं।
3.Background Apps को बंद करें:
फोन मैं कई ऐसे Apps होते हैं जो बिना App के खोले भी Background में चलते रहते हैं। इन Apps की वजह से भी आपके फोन की बैटरी बैकअप बहुत कम हो जाती है। इसलिए यह जरूरी है कि इन Background Apps को बंद रखा जाए। तरीका – Setting->Apps->Background Activity->Off.
4.Batrery Saver/ Power Saving Mood को ऑन रखें:
जब आपके फोन की बैटरी 20% से 30% हो जाए तब आपको Power Saving Mood / Battery Saver का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि Battery Saver ऑन करने से Background Apps बंद हो जाते हैं, Sync बंद हो जाता है साथ ही इंसटैंटली बैकअप बढ़ जाता है।
5.Notificaton बंद करें:
जब आपके फोन में Notification ऑन होते हैं तब हर Notification के साथ स्क्रीन ऑन होती है और बार-बार स्क्रीन ऑन होने से आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप ऐसे Apps के Notifications को बंद कर दें जो ज्यादा जरूरी ना हो जैसे- Facebook, Instagram, News Apps etc.
6.Live Wallpapers का उपयोग न करें :
फोन में Live Wallpapers का इस्तेमाल करने से आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है। इसलिए Live Wallpapers का इस्तेमाल न करके आपको उनकी जगह Simple Wallpapers लगाना चाहिए ताकि फोन की बैटरी बैकअप बनी रहे।
7.Vibration Mod कम इस्तेमाल करें:
जब फोन में Vibration Mod का इस्तेमाल किया जाता है तब बैटरी की सबसे ज्यादा खपत होती है क्योंकि Vibration Mod में मोटर चलती है। इसलिए बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए Vibration Mod का इस्तेमाल कम करना चाहिए।
8. Phone को गर्म होने से बचाएं :
बैटरी का गर्म होना भी बैटरी बैकअप को घटाता है। इसलिए फोन को धूप में नहीं रखना चाहिए, फोन के हॉटस्पॉट को 1 घंटे से ज्यादा देर तक ऑन नहीं रखना चाहिए, फोन को चार्जिंग पर लगाकर गेम्स नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि इससे बैटरी जल्दी हिट होने लगती है जो बैटरी की लाइफ को कम करता है।
9. अनचाहे Apps को हटाएं :
फोन में अधिक Apps होने की वजह से बैटरी की खपत भी ज्यादा होती है । इसलिए आप जिन एप्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन एप्स को हटा दीजिए। क्योंकि आपके फोन में जितने कम एप्स होंगे आपके बैटरी की खपत उतनी ही कम होगी।
10.Software Update करें:
अच्छी बैटरी बैकअप के लिए यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने फोन के Software को Update करते रहें। क्योंकि न्यू सॉफ्टवेयर अपडेट्स हमेशा बैटरी optimizations लाते हैं। जो बैटरी की लाइफ को बढ़ाता है और बैटरी बैकअप अच्छी बनी रहती है।
बैटरी बैकअप कम क्यों हो जाता है?
वैसे तो बैटरी बैकअप कम होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन नीचे हम उनके कुछ मुख्य कारणों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
1. मोबाइल डाटा हमेशा On रखना:
मोबाइल डाटा हमेशा ऑन रखने से बैटरी की खपत सबसे ज्यादा होती है। क्योंकि मोबाइल डाटा मोबाइल टावर से लगातार सिग्नल चेक करते रहता है साथ ही डाटा ऑन रहने से बैकग्राउंड हमेशा Sync होते रहता है।
2.Notification का बार-बार आना:
Notification के बार-बार आते रहने से फोन की स्क्रीन ऑन होती रहती है और फोन वाइब्रेट करता है जिसकी वजह से बैटरी की खपत ज्यादा बढ़ जाती है।
3.Background Apps का ज्यादा चलना :
कई एप्स ऐसे होते हैं जो बंद होने के बाद भी Background में चलते रहते हैं जिसकी वजह से बैटरी जल्दी खत्म होती है। इन एप्स के बैकग्राउंड में चलते रहने से बैटरी बैकअप कम हो जाता है।
4. स्क्रीन ब्राइटनेस ज्यादा रखना:
बैटरी की सबसे ज्यादा खपत होने की वजह फोन का स्क्रीन होता है। और आपके स्क्रीन की ब्राइटनेस जितनी ज्यादा होगी आपकी बैटरी की खपत उतनी ही ज्यादा होती है इसलिए फोन के स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम रखना चाहिए।
5. फोन का गर्म होना
बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन होती है उसका गर्म होना बैटरी जितनी ज्यादा गर्म होती है उसका बैकअप उतना ही ज्यादा कम होता जाता है। फोन ज्यादा गर्म तब होता है जब आप फोन को चार्जिंग में लगाकर इस्तेमाल करते हैं या ज्यादा गेमिंग करते हैं।
निष्कर्ष:
हमने इस लेख में जाना की बैटरी बैकअप के कम होने के मुख्य कारण क्या-क्या होते हैं और किस प्रकार हम ऊपर दिए हुए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फोन की बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं। बैटरी बैकअप के कम होने के पीछे मुख्य रूप से फोन की ब्राइटनेस अधिक होना, फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे इस्तेमाल करना और बैकग्राउंड में एप्स का चलते रहना होता है। (गूगल )वही हम फोन के स्क्रीन की ब्राइटनेस को 30 से 40% पर रखकर बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं और साथ ही बैकग्राउंड के एप्स को बंद करने से भी बैटरी बैकअप बढ़ाने में मदद मिलती है इसके अलावा अनचाहे एप्स को भी हटाना चाहिए क्योंकि जितने कम एप्स होंगे आपकी बैटरी की लाइफ इतनी ज्यादा होती है। इस इस प्रकार ऊपर दिए हुए तरीकों का उपयोग करके आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को अच्छा बना सकते हैं।
