क्या आपका नया फ़ोन गर्म हो रहा है? जाने समाधान, बैटरी टिप्स और Over heating को रोकने के सही तरीके।

Phone heat kyu hota hai

Phone heat kyu hota hai

आज के समय फोन हमारे जीवन का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा बन चुका है क्योंकि हम अपने कई सारे कामों को करने के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। जैसे- काम, पढ़ाई, कॉल करना इत्यादि। अक्सर नए फोंस में यह देखा जाता है कि कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद वह बहुत जल्दी हीट होने लगते हैं जिसके कारण लोगों को यह लगने लगता है कि नया फोन गर्म होना मतलब फोन में खराबी होना।

लेकिन यह सच नहीं है, क्योंकि नए फोन का गर्म होना 70% मामलों में बिल्कुल सामान्य बात है खासकर शुरुआती के 8 से 10 दिनों में। हम  इस लेख के माध्यम से सरल भाषा में यह समझेंगे कि phone heat kyu hota hai  इसके पीछे कारण क्या हो सकते हैं और किन तरीकों का उपयोग करके आप अपने फोन के हीटिंग प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं। 

नए फोन के हीट होने पर क्या करें?

1. शुरुआत के 7 से 10 दिनों तक फोन का हैवी यूज़ ना करें

नया फोन लेने के बाद अक्सर लोग अपने फोन को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और फोन का शुरुआती दिनों में ज्यादा इस्तेमाल करने से फोन जल्दी गर्म होने लगता है, क्योंकि नया फोन पहले सप्ताह तक लगातार optimize होते रहता है, जो फोन के ज्यादा गर्म होने का कारण है।

2. चार्जिंग के समय फोन इस्तेमाल न करें

अक्सर लोग अपने नए फोन को चार्जिंग में लगे होने पर भी इस्तेमाल करते रहते हैं। और जब फोन चार्जिंग के दौरान भी इस्तेमाल होते रहता है तब बैटरी हीट होने लगती है जिसके कारण फोन गर्म होने लगता है।

3. मोटे फोन कवर्स का उपयोग न करें

अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन में मोटे फोन कवर्स को लगाना पसंद करते हैं। मोटे फोन कवर्स का इस्तेमाल आपके फोन को जल्दी गर्म करता है क्योंकि मोटे फोन कवर्स फोन की गर्मी को जल्दी बाहर नहीं निकलने देते है। 

4.Software update हमेशा करते रहें 

फोन के software को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए, क्योंकि software अपडेट आपके फोन की हीटिंग को कम करने में मदद करते हैं।

5.Original Charger ही इस्तेमाल करें 

हमेशा फोन को उसके ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। साथ ही आपको अपने फोन को चार्ज करने के लिए उसी चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपको फोन के साथ मिला हो।

6. Ultra  Brightness का उपयोग कम करें

जब आप Altra brightness का उपयोग करते हैं तब आपका फोन जल्दी गर्म होता है। क्योंकि जब आपके फोन की ब्राइटनेस ज्यादा हो और फोन पर सनलाइट पड़ रही हो तो फोन नेचुरली हीट होने लगता है।

7.Background Apps को बंद रखें

कई एप्स बिना खुले भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। और उनके लगातार चलते रहने से आपका फोन जल्दी गर्म होने लगता है। जो आपके फोन की बैटरी बैकअप को भी घटना है जिससे फोन की बैटरी बैकअप को बढ़ाना मुश्किल हो जाता है।

8.Gaming सेटिंग को Low/Medium रखें 

अगर आप भी अपने फोन पर गेमिंग करते हैं तो यह आपके फोन को बहुत जल्दी गर्म करती है। इसलिए आपको अपने फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए अपने गेमिंग सेटिंग को Low/Medium पर रखना चाहिए।

New phone heat kyu hota hai ( मुख्य कारण)

1.Initial Setup के दौरान Background Processing

जब आप नया फोन लेकर उसे ऑन करते हैं तो फोन में कई सारे काम अपने आप होने लगते हैं। जैसे- system की पहली बार booting होना, apps की setting का optimize होना, google play सर्विसेज का sync होना, apps का ऑटो अपडेट होना इत्यादि।

2. नया-नया Explore करना

जब भी कोई व्यक्ति नया फोन लेता है तब वह लगातार अपने फोन का कैमरा टेस्ट करता है, गेम खेलता है, एप्स को डाउनलोड करता है, 4K में वीडियो शूट करता है साथ ही अपने फोन को लगातार ऑन रखता है। और फोन के लगातार ऑन रहने के कारण फोन गर्म हो जाता है।

3.Fast Charging

आज के समय ज्यादातर फोंस में फास्ट चार्जिंग मिलता है जैसे 33w की, 44w की, 65w की। और यह फास्ट चार्जिंग बैटरी को बहुत तेजी से चार्ज कर देते हैं जिसके कारण भी मोबाइल जल्दी गर्म हो जाता है।

4. मोटे Phone Covers का उपयोग

ज्यादातर लोग अपने फोन में मोटा फोन कवर लगाते हैं जैसे- Transparent TPU Cover, Hard plastic case etc. यह मोटे फोन कवर्स हीट को फोन से बाहर नहीं निकलने देते हैं जिसकी वजह से आपका फोन जल्दी गर्म हो जाता है।

5.Background Apps

फोन में कई सारे ऐप्स ऐसे होते हैं जो बिना एप चालू किये भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। और उनके लगातार चलते रहने के कारण आपका फोन गर्म होते रहता है। इसलिए फोन में हमेशा बैकग्राउंड एप्स को बंद रखना चाहिए ताकि आपको अपने फोन की स्पीड को बढ़ाना।

6.ज्यादा Gaming करना 

कई सारे गेम्स जैसे – BGMI, Free fire, Cod यह खेलने से आपका फोन जल्दी और बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। क्योंकि यह सारे गेम्स हैवी GPU यूसेज करते हैं, High frame rate (60-90 fps) पर चलते हैं इसलिए गेमिंग के दौरान फोन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस 47 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है। 

7. Software अपडेट्स और Optimization

जब भी कोई नया फोन मार्केट में आता है तब कंपनियां लगातार अपडेट्स देती रहती हैं। जैसे सिक्योरिटी अपडेट, बग फिक्सेस और ऑप्टिमाइजेशन अपडेट्स इत्यादि। यह अपडेट्स फोन में भारी प्रोसेसिंग करते हैं जिससे आपका नया फोन गर्म हो जाता है।

हमने ऊपर यह समझा कि  phone heat kyu hota hai और अब हम जानेंगे कि हीट होने से फोन को क्या नुकसान हो सकते हैं

अगर आपका फोन लगातार बहुत गर्म रहता है तो आपके फोन की बैट्री हेल्थ जल्दी घटने लगेगी, बैटरी के फूलने का खतरा बना रहेगा, डिस्प्ले लाइंस या कलर इशू हो सकता है, चार्जिंग स्लो हो सकती है और कैमरा परफॉर्मेंस भी घट सकता है।

Also Read:सैमसंग फोन रिसेट कैसे करें? गलत तरीका अपनाया तो हो सकता है नुकसान।

FAQ’s

Q1. क्या नया फोन गर्म होना सामान्य है?

हाँ, पहले के 7 से 10 दिनों तक फोन का गर्म होना बिल्कुल सामान्य है क्योंकि system optimization, apps syncing और battery stabilization चलते रहते हैं।

Q2. कितना तापमान सामान्य माना जाता है? 

फोन का 35 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस तक गर्म  होना सामान्य है, लेकिन 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर लगातार बने रहना issue बन सकता है।

Also read : Mobile me auto pay band kaise kare?

Conclusion 

जब भी आप नया फोन लेते हैं तो उसकी शुरुआती के साथ से 10 दिनों तक जल्दी गर्म होना सामान्य बात होती है। हमने इस लेख के माध्यम से यह जाना की phone heat kyu hota hai

फोन के जल्दी गर्म होने के क्या – क्या कारण हो सकते है। तथा आप किस तरह ऊपर दिए हुए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फोन की हीटिंग समस्या को कम कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top