फोन में करना है बैकग्राउंड Apps को बंद : तुरंत अपनाइये ये Useful Tips.

Mobile me background apps kaise band kare

Mobile me background apps kaise band kare

आज के समय लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन स्मार्टफोंस को इस्तेमाल करने वालों को एक ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है जो लगभग सभी यूजर्स के लिए एक जैसी होती है। और वह समस्याएं हैं – फोन स्लो चलना, बैटरी का जल्दी खत्म होना, फोन जल्दी गर्म होना और डाटा का जल्दी खत्म हो जाना।

बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें यह पता ही नहीं होता कि Background apps क्या हैं। इसलिए हम इस लेख के माध्यम से आसान भाषा में यह समझेंगे कि  background apps क्या हैं, यह अपने आप क्यों चलते रहते हैं और इन्हें किन तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से बंद किया जा सकता है।

Mobile me background apps kaise band kare (पूरी जानकारी)

1.Background Activity पूरी तरह बंद करें

Background Activity को बंद करना बैकग्राउंड एप्स को बंद करने का सबसे प्रभावित तरीका माना जाता है। इसे आप इस प्रकार से बंद कर सकते हैं-Setting ->Apps-> जिस ऐप को रोकना है उसे खोलें, Battery या Power Management पर जाएं, अब Allow Background Activity ->Off कर दें या Restricted Mode पर सेट कर दे।

2.Auto-Start Disable करें

फोन में कई सारे ऐप्स ऐसे होते हैं जो अपने आप चालू होते रहते हैं। यह ऐप्स इस प्रकार से हैं – Facebook, Instagram, Snapchat, Shopping apps इत्यादि। इसलिए इनका ऑटो स्टार्ट डिसएबल करना जरूरी होता है। तरीका-Settins->Apps->Auto-Start/App launch. जो एप्स जरूरी नहीं है उनका Auto-Start  बंद कर दें।

3.Battery Optimization On करें

Battery optimization भी background apps को बंद करने का एक कारगर तरीका माना जाता है।तरीका -Settings->Battery ->Battery, Optimization ->All Apps जो Apps जरुरी ना हों उन apps को optimize करें।

4.Background Data बंद करें 

Background Data बंद करनी पर यह आपके इंटरनेट उसे को रोक देता है जिससे एप्स इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। तरीका -Settings->Apps->App-> Data Usage->Background Data -> Off. अब वह app इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाएगा।

5.Cache साफ करें

समय के साथ-साथ हर apps के cache भरती जाती है जो एप्स को भारी बनाता है। इसलिए इन cache को साफ करते रहना चाहिए ताकि एप्स हल्की रहे। तरीका -Settings->Apps->App Storage ->Clear Cache.

6.Lite Apps का उपयोग करें

Heavy apps जल्दी से background में running करने लगती है। इसलिए heavy apps के बदले lite apps का इस्तेमाल करना चाहिए।जैसे – Facebook lite, Instagram lite, YouTube Go, Lite Browser.

7.Battery Saver On रखें

Background apps को बंद करने के लिए battery Saver mode का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि battery saver mode का इस्तेमाल करने से यह background activity को अपने आप रोक देता है।

8.Recent Apps से Manually बंद करें 

यह तरीका Background Apps को बंद करने का सबसे आसान तरीका है, लेकिन यह तरीका टेंपरेरी सॉल्यूशंस के रूप में काम करता है। तरीका -Recent Apps बटन दबाएँ, सभी खुली एप्स दिखेंगे, Swipe करके एप्स बंद करें या Close All का बटन दबाए। 

ऊपर हमने यह जाना की Background Apps क्या होते हैं और हम  Mobile me background apps kaise band kare 

अब हम यह समझेंगे कि Background Apps क्या होते हैं?

जब भी आप अपने फोन चाहे वह रेडमी हो, रियलमी हो या सैमसंग फोन हो में किसी ऐप को खोलते हैं और फिर उसे ऐप को बंद कर देते हैं, तो भी वह app फोन के अंदर काम करती रहती है। भले ही वह स्क्रीन पर दिखाई नहीं देती है लेकिन सिस्टम अंदर-अंदर उसे चलाता रहता है इसी को background apps कहते हैं।

उदाहरण:

•WhatsApp को बंद करने के बाद भी यह मैसेज रिसीव करता रहता है।

•Facebook बंद होने पर भी नोटिफिकेशन भेजता रहता है।

•Instagram बंद करने पर भी फीड रिफ्रेश करता रहता है।

यानी कि यह सारे ऐप्स चुपचाप आपका इंटरनेट, बैटरी और  RAM का इस्तेमाल बंद होने के बाद भी करते रहते हैं ।

Also Read:अपने फोन में apps को ऐसे छीपाएं : आपके अलावा और कोई नहीं देख पाएगा इन apps को

Background Apps चलते क्यों रहते हैं?

कुछ बैकग्राउंड एप्स का चलते रहना जरूरी होता है। और जब तक आप इन एप्स के चलते रहने की वजह नहीं समझेंगे, तब तक आप इन एप्स को बंद नहीं कर सकते हैं।

कई सारे ऐप्स जैसे-Instagram, Facebook, WhatsApp और Gmail Google रियल टाइम नोटिफिकेशन देने के लिए बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। क्योंकि अगर ये apps background में नहीं चलेंगे तो आपको सारे नोटिफिकेशंस लेट से मिलेंगे यहां तक की Emails भी आपको देरी से ही मिलेंगे।

News Apps और कई सारे social media apps background में data को लगातार  refresh करते रहते हैं ताकि आपके फोन में headlines update होते रहें नए वीडियो लोड होते रहे और Instagram/ Facebook जैसे सोशल मीडिया के पोस्ट्स अपडेट होते रहे और रिफ्रेश होते रहें।

Auto-Start Enabled रहता है 

कुछ एप्स ऐसे होते हैं जो खुद ही यह सेट कर देते हैं की फोन की ऑन होते ही वह भी शुरू हो जाएं। इन apps में shareit, social media और advertisement जैसे एप्स शामिल रहते हैं जो फोन के ऑन होते ही अपने आप चालू हो जाते हैं।

Background apps के चलते रहने से क्या नुकसान होते हैं?

जब ये background apps लगातार चलते रहते हैं तब आपके फोन की battery लगातार drain होते रहती है। यही वह कारण होता है जिसकी वजह से आपका फोन इस्तेमाल न होने पर भी battery कम होती रहती है, जो आपके फोन की battery backup को प्रभावित करती है।

इन background apps की वजह से आपके phone ki speed स्लो होने लगती है। क्योंकि यह background apps RAM का बड़ा हिस्सा खा जाती है, जिसकी वजह से apps को खुलने में समय लगता है, फोन हैंग करता है, और screen scrolling रुकने लगती है।

इन apps के लगातार चलते रहने से Instagram, Facebook, YouTube जैसे apps background में डाटा यूज़ करती रहती है। जिसके कारण आपके फोन का डाटा तेजी से खत्म होने लगता है।

इन background apps के चलते रहने के कारण आपका phone heat होने लगता है। क्योंकि जब यह ऐप्स चलती है तब processor पर ज्यादा लोड पड़ता है जिससे फोन गर्म हो जाता है।

Also Read:Autopay band kaise kare? अगर आपके बैंक अकाउंट से भी पैसे कट जा रहे हैं, तो ऐसे बंद करिए ऑटो पे

Conclusion(निष्कर्ष): 

इस लेख के माध्यम से हमने यह जाना की background apps क्या होते हैं, यह बैकग्राउंड में क्यों चलते रहते हैं और साथ ही उन तरीकों के बारे में भी जाना जिनका इस्तेमाल करके हम इन background apps को बंद कर सकते हैं। क्योंकि इन एप्स का लगातार चलते रहना हमारे फोन की स्पीड को धीमा बना देता है, बिना फोन इस्तेमाल किया भी यह हमारे Data को तेजी से खत्म करता है और इसकी वजह से हमारे फोन की बैटरी बैकअप भी खराब हो सकती है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top