Mobile me pattern lock Kaise lagaye

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना आज के समय में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा बन चुका है। मोबाइल में हम अपने photos, videos, banking apps, WhatsApp, email के साथ-साथ कई सारे जरूरी दस्तावेज भी रखते हैं। इसलिए हमारे फोन को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि अगर हमारा फोन सुरक्षित नहीं रहेगा तो कोई भी हमारे पर्सनल डिटेल्स को देख सकता है और उसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। Pattern lock के इस्तेमाल में फोन में apps hide karna भी शामिल है।
लेकिन इस समस्या का समाधान किया जा सकता है मोबाइल में pattern lock लगाकर। तो इस लेख के माध्यम से हम सरल भाषा में जानेंगे कि पैटर्न लॉक क्या होता है, इसे लगाना क्यों जरूरी है तथा mobile me pattern lock Kaise lagaye, हम चाहे तो उस लॉक को किस प्रकार से बदल सकते हैं।
Mobile me pattern lock Kaise lagaye?
Android की लगभग सभी मोबाइल फोन में पैटर्न लॉक को बदलने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है।
तरीका -(1) सबसे पहले अपने मोबाइल की settings में जाएं
(2)अब settings में नीचे स्क्रॉल करें और screen lock/ privacy/ security के विकल्प को सेलेक्ट करें
(3)अब screen lock या set screen lock पर टैप करें
(4) यहां आपको pattern/ pin और password के विकल्प देखने को मिलेंगे इनमें से pattern को चुन लें
(5) उसके बाद आपको pattern बनाने के लिए 9 डॉट देखने को मिलेंगे इन डॉट को जोड़कर आपको अपना pattern बना लेना है। जो पैटर्न आपने बनाया है मोबाइल आपसे दोबारा उसी पैटर्न को बनाने के लिए कहेगा।
अंत में आपको pin या password भी सेट कर लेना है ताकि जब कभी अपना पैटर्न आप भूल जाएं तो pin/ password से आपका फोन अनलॉक हो सके।
Samsung mobile में पैटर्न लॉक कैसे लगाएं?
सैमसंग के फोंस में पैटर्न लॉक लगाने का तरीका थोड़े अलग नाम से होते हैं:
तरीका – (1) सबसे पहले अपने मोबाइल में setting को खोलें
(2) उसके बाद lock screen के ऑप्शन पर जाएं
(3) screen lock setting के विकल्प पर जाएं
(4) pattern के ऑप्शन पर टैप करें
(5)अब pattern को बनाएं और कंफर्म करें
(6) उसके बाद बैकअप पीन सेट करें
सैमसंग के फोन में आप पैटर्न लॉक के साथ-साथ फिंगरप्रिंट और फेस लॉक को भी जोड़ सकते हैं।
Pattern lock क्या होता है?
पैटर्न लॉक मोबाइल को लॉक करने के तीन तरीकों password/ pattern/ pin में से एक है जिसमें आपको फोन की स्क्रीन पर 9 डॉट देखने को मिलते हैं जिन्हें जोड़कर आपको एक डिजाइन बनाना होता है। यही डिजाइन आपका पासवर्ड होता है। जब भी आपको फोन को अनलॉक करना होगा तो आपको वही पैटर्न बनाना पड़ेगा। यह तरीका उन लोगों के लिए सबसे उपयोगी माना जाता है जो pin/ password कोई याद नहीं रखना चाहते और जल्दी से अपने फोन को अनलॉक करना चाहते हैं।
Pattern lock लगाने से पहले क्या जरूरी होता है?
जब भी आप अपने मोबाइल फोन में पैटर्न लॉक को लगाएं तो उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए । (1) आपको अपने मोबाइल में गूगल अकाउंट से लॉगिन होना चाहिए,(2) फोन की टच स्क्रीन सही ढंग से कम कर रही हो,(3) आपकी फोन बैटरी पर्याप्त होनी चाहिए,(4) अगर आपके फोन में पहले से कोई लॉक लगा हुआ है तो आपको उस लोक का पासवर्ड पता होना चाहिए, क्योंकि बिना पुराने लोक को हटाए नया लोक नहीं डाला जा सकता है।
Pattern lock कैसे बदलें ?
Mobile me pattern lock Kaise lagaye यह हमने ऊपर दिए हुए तरीकों के माध्यम से समझ लिया है अब हम जानेंगे कि पैटर्न लॉक कैसे बदला जा सकता है। अगर आपको किसी कारण से यह लगता है कि आपने जो पैटर्न लॉक अपने फोन में लगाया था वह बहुत से लोगों को पता है और अब वह सुरक्षित नहीं है तो आपको उस पैटर्न को बदल देना चाहिए।
तरीका- (1) फोन के setting को खोलें
(2) lock screen/ security पर जाएं
(3) screen lock के विकल्प को चुनें
(4) अब अपने पुराने पैटर्न को डालें
(5) उसके बाद आप अपने अनुसार नया pattern सेट कर सकते हैं।
Pattern lock/अन्य सभी लॉक कैसे हटाएं ?
अगर आप अपने फोन में कोई भी लॉक यानी pin/ pattern/ password नहीं रखना चाहते हैं तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फोन से सभी लॉक्स को हटा सकते हैं।
तरीका – फोन की सेटिंग में जाएं, स्क्रीन लॉक पर टैप करें, अपने पुराने पैटर्न को डालें, उसके बाद non या swipe स्वीप के विकल्प को चुनें।
मोबाइल में किसी भी प्रकार के लॉक का ना होना मोबाइल को कम सुरक्षित बनता है, और इससे आपकी प्राइवेसी भी खतरे में पड़ सकती है । इसलिए अपने मोबाइल फोन में किसी न किसी तरह का मोबाइल लॉक अवश्य डाल कर रखें।
Pattern lock के फायदे :
मोबाइल फोंस में पैटर्न लॉक लगाने के कई सारे फायदे होते हैं, जो नीचे दिए गए हैं-
(1) मोबाइल में पैटर्न लॉक लगाने से आपका फोन सुरक्षित रहता है
(2) फोन को जल्दी अनलॉक किया जा सकता है
(3) आपका फोन का पर्सनल डाटा सुरक्षित रहता है
(4) बच्चों से आपका फोन सुरक्षित रहता है।
Pattern lock के नुकसान:
पैटर्न लॉक के फायदे के साथ-साथ नुकसान भी होते हैं जो इस प्रकार से हैं-
(1) अगर कोई आपका पैटर्न देख ले तो वह उसे याद कर सकता है
(2) अगर आप अपने पैटर्न लॉक को भूल जाते हैं तो परेशानी हो सकती है
(3) बहुत आसान पैटर्न सुरक्षित नहीं होते हैं।
Also Read : गैलरी से डिलीट हुई Photo को वापस लाने के 100%Working Tip’s With पॉवरफुल Recovery गाइड 2025।
Conclusion:
आज के समय में मोबाइल में पैटर्न लॉक लगाना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि आपके फोन में आपकी कई फोटो, वीडियो और जरूरी दस्तावेज होते हैं जिन्हें सुरक्षित रखना आवश्यक होता है। और आपके फोन को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है फोन में पैटर्न लॉक लगाना।
ऊपर दिए हुए लेख mobile me pattern lock Kaise lagaye के माध्यम से हमने यह सरल भाषा में समझा कि पैटर्न लॉक क्या होता है, एंड्रॉयड फोन में पैटर्न लॉक कैसे लगाया जाता है, सैमसंग फोन में हम कैसे पैटर्न लॉक कैसे लगा सकते हैं। पैटर्न लॉक कब लगाना चाहिए तथा पैटर्न लॉक के फायदे और नुकसान क्या होते हैं । फोन में लॉक लगाना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि अगर आपके फोन में लॉक नहीं है तो किस प्रकार कोई आपके फोन का गलत इस्तेमाल कर सकता है।
इस लेख में हमने यह भी जाना कि किस प्रकार से हम यदि चाहे तो अपने फोन से सभी प्रकार के लॉक्स को हटा सकते हैं। लेकिन अपने फोन से सभी लॉक्स को हटाना आपके फोन को कम सुरक्षित बनाता है, जो आपकी प्राइवेसी के लिए सही नहीं है। इसलिए हमेशा अपने फोन में किसी न किसी प्रकार का लॉक लगा कर रखना चाहिए।
Also Read:फोन में करना है बैकग्राउंड Apps को बंद : तुरंत अपनाइये ये Useful Tips.
FAQ’s
Q1. क्या पैटर्न लॉक सुरक्षित होता है?
हाँ, अगर आपका पैटर्न मजबूत है तो यह सुरक्षित है।
Q2. क्या पैटर्न लॉक के साथ फिंगरप्रिंट लगा सकते हैं?
हाँ, लगभग सभी मोबाइल में यह सुविधा होती है, कि आप पैटर्न लॉक के साथ-साथ फिंगरप्रिंट लॉक भी लगा सकते हैं।
Q3. क्या पैटर्न भूलने पर डाटा वापस मिल सकता है?
गूगल बैकअप के माध्यम से आपको आपके फोन का कुछ डाटा वापस मिल सकता है।
