Ek mobile se dusre mobile me data transfer kaise kare

जब हम नया मोबाइल खरीदते हैं या मोबाइल बदलते हैं, तो सबसे बड़ा सवाल उठता है कि अब हम अपने पुराने मोबाइल का डाटा नया मोबाइल में कैसे ट्रांसफर करेंगे। क्योंकि आज के समय में मोबाइल एक ऐसी चीज है जो हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। हम अपने मोबाइल से कॉलिंग, मैसेज करते हैं फोन की गैलरी में फोटो, वीडियो रखते हैं इसके साथ ही हमारे पुराने फोन में कॉन्टेक्ट्स, व्हाट्सएप चैट, जरूरी दस्तावेज,बैंकिंग ऐप्स इत्यादि भी रहती हैं।
जिन्हें नए मोबाइल में ट्रांसफर करना जरूरी होता है और अगर पुराने फोन का डाटा नये फोन में भेजने का सही तरीका पता ना हो तो यह डर बना रहता है कि कहीं सारा डाटा डिलीट ना हो जाए या फोटो-वीडियो और व्हाट्सएप चैट गायब न हो जाए। इसलिए हम इस लेख के माध्यम से यह सरल भाषा में समझेंगे कि Ek mobile se dusre mobile me data transfer kaise kare जिससे हमारा डाटा सुरक्षित रहे, मोबाइल डाटा ट्रांसफर क्या होता है और इसे करने का सही तरीका क्या है।
Google account से डाटा ट्रांसफर करना
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं और किसी एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो Google account से डाटा को ट्रांसफर करने का तरीका सबसे सरल और सुरक्षित है। इसके माध्यम से आप इन डेटाओ को ट्रांसफर कर सकते हैं – 1. Contacts, 2. SMS, 3. Call history, 4. Apps aur app data, 5. Photo-video( Google photos के द्वारा), 6. कुछ settings.
Step 1. सबसे पहले अपने पुराने फोन के Setting पर जाएं, Google के विकल्प को सेलेक्ट करें और बैकअप के ऑप्शन पर जाकर बैकअप को ऑन कर दें।
Step 2. अब इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन हों, आपका इंटरनेट चालू हो और फोन का बैकअप पूरा हो चुका हो।
Step 3. अब आप अपने नए फोन को ऑन कर लें और सेटअप के समय “copy apps and data” के विकल्प को चुनें।
Step 4. आप अपने पुराने मोबाइल वाले Google account में लॉगिन करें।
Step 5. अब आपको अपने फोन की स्क्रीन पर जो-जो निर्देश दिखाई दें उन्हें फॉलो करें। अब कुछ ही समय में आपके पुराने फोन का डाटा आपके नए फोन में आ जाएगा।
इस तरीके का इस्तेमाल करके डाटा को ट्रांसफर करने के कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी हैं-
फायदे :
• यह डाटा को ट्रांसफर करने का सुरक्षित तरीका माना जाता है
• इस तरीके का इस्तेमाल करके डाटा को बिना केबल की सहायता के ट्रांसफर किया जा सकता है
• डाटा ट्रांसफर का यह तरीका बिल्कुल फ्री है
• नये फोन में डाटा को ट्रांसफर करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
नुकसान :
• इस तरीके का इस्तेमाल करके डाटा को ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है
• अगर फोन का डाटा ज्यादा हो तो उसे ट्रांसफर करने में समय लगता है।
Mobile company के डाटा ट्रांसफर ऐप से
आज के समय में हर बड़ी मोबाइल कंपनी डाटा को ट्रांसफर करने के लिए अपना खुद का डाटा ट्रांसफर ऐप देती हैं इनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने डेटा को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं। डाटा को ट्रांसफर करने के लिए मोबाइल कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले कुछ पापुलर एप्स इस प्रकार हैं- 1. Samsung- smart switch, 2. Xiaomi- MI mover, 3. Oppo- clone phone, 4. Vivo- Easy इत्यादि।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने पुराने और नए दोनों मोबाइल में एक ही कंपनी का ऐप खोल लेना है।
Step 2. अब अपने पुराने मोबाइल में send data और नए मोबाइल में receive data को सेलेक्ट करना है।
Step 3. अब अपने दोनों फोन को Wi-Fi या QR code की सहायता से कनेक्ट कर लेना है।
Step 4. अब आपको जिस भी डाटा को पुराने मोबाइल से नए मोबाइल में ट्रांसफर करना है उसे सेलेक्ट कर लें।
Step 5. उसके बाद आपको ट्रांसफर के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके कुछ ही समय बाद आपके फोन का सारा डाटा ट्रांसफर हो जाएगा।
फायदे:
• इस तरीके के इस्तेमाल से आपका डाटा बहुत ही तेजी से ट्रांसफर हो जाता है
• इस तरीके का इस्तेमाल बिना इंटरनेट की भी किया जा सकता है
• इस तरीके के इस्तेमाल से आपका पूरा डाटा ट्रांसफर हो जाता है।
नुकसान:
• डाटा ट्रांसफर में अगर फोन अलग कंपनी के हो तो कभी-कभी समस्या आ सकती है।
USB केबल की सहायता से डाटा ट्रांसफर करना
USB केबल का इस्तेमाल करके डाटा को ट्रांसफर करने का तरीका थोड़ा पुराना है लेकिन यह तरीका आज के समय में भी बहुत काम का है। इस माध्यम से डाटा को ट्रांसफर करने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ती है- 1. USB केबल, 2. कंप्यूटर या लैपटॉप।
Step 1. सबसे पहले अपने पुराने मोबाइल को USB केबल की सहायता से कंप्यूटर से जोड़ें।
Step 2. अब अपने फोन में mobile storage को खोलें।
Step 3. इसके बाद फोटो-वीडियो और डॉक्यूमेंट को कॉपी कर लें।
Step 4. अब अपने नए मोबाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप से जोड़कर फाइल को पेस्ट कर दें।
फायदे :
• इस तरीके से डाटा को ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती
• यह तरीका डाटा को ट्रांसफर करने के लिए सुरक्षित है।
नुकसान :
• इस तरीके से एप्स और सेटिंग्स को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता
• यह तरीका डाटा को ट्रांसफर करने में ज्यादा समय लेता है।
Bluetooth से डाटा को ट्रांसफर करना
अगर आप जीस डाटा को ट्रांसफर करना चाहते हैं वह बहुत कम है तो उसे Bluetooth के माध्यम से भी ट्रांसफर किया जा सकता है।
Step 1. अपने दोनों मोबाइल में Bluetooth को ऑन कर लें।
Step 2. अब एक फोन से दूसरे फोन को पेयर (Pair) करें।
Step 3. इसके बाद जिस फोटो-वीडियो को ट्रांसफर करना है उसे सेलेक्ट करें और Share Bluetooth कर दें।
फायदे :
• इस तरीके का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है
• इस तरीके का उपयोग करना आसान है।
नुकसान :
• डाटा को ट्रांसफर करने में यह तरीका बहुत समय लेता है
• अगर डाटा अधिक है तो इस तरीके का इस्तेमाल करना बेकार होता है।
WhatsApp चैट ट्रांसफर करना
एक एंड्राइड मोबाइल से दूसरे एंड्रॉयड मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करना :
Step 1. सबसे पहले अपने पुराने फोन में व्हाट्सएप को खोलें, फिर settings में जाएं उसके बाद chat पे जाकर chat backup के विकल्प पर क्लिक कर दें।
Step 2. अब उसका Google Drive में बैकअप लें।
Step 3. उसके बाद अपने नए मोबाइल में वही नंबर और गूगल अकाउंट डालें।
Step 4. फिर रिस्टोर के विकल्प पर क्लिक कर दें।
डाटा को ट्रांसफर करते समय रखे जाने वाली सावधानियां
• फोन की बैटरी 50% से ज्यादा होनी चाहिए
• आपके फोन का इंटरनेट स्टेबल रहना चाहिए
• सभी चीजों का बैकअप जरूर लें
• डाटा ट्रांसफर को बीच में बंद ना करें
• अपने सही अकाउंट से ही लॉगिन करें।
FAQ’s
Q1. क्या डाटा ट्रांसफर में कुछ डाटा डिलीट हो सकता है?
नहीं, अगर आप डाटा को ट्रांसफर करने के लिए सही तरीके का इस्तेमाल करें, तो डाटा सुरक्षित रहता है।
Q2. क्या बिना इंटरनेट डाटा ट्रांसफर हो सकता है?
हाँ, कंपनी एप्स, ब्लूटूथ और केबल के द्वारा यह संभव है।
Q3. क्या अप भी ट्रांसफर होते हैं?
हाँ, लेकिन कुछ एप्स दोबारा से लोगों मांगते हैं।
Also Read :फोन में करना है बैकग्राउंड Apps को बंद : तुरंत अपनाइये ये Useful Tips.
निष्कर्ष :
जब आप कोई भी नया मोबाइल लेते हैं तो अपने पुराने फोन से सभी डाटा को अपने नए मोबाइल में ट्रांसफर करना जरूरी होता है। लेकिन आज के समय में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा को ट्रांसफर करना बहुत ही आसान हो गया है। और आज हमने ऊपर दिए हुए लेख Ek mobile se dusre mobile me data transfer kaise kare के माध्यम से हमने यह जाना कि हम किन-किन तरीकों का इस्तेमाल करके एक फोन के डाटा को दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं और डाटा को ट्रांसफर करने के समय हमें कौन-कौन सी बातों की सावधानी बरतनी चाहिए तथा इन तरीकों के लाभ और हानियां क्या हो सकती हैं।
