क्या आपके मोबाइल में डाटा है, लेकिन आपका इंटरनेट नहीं चल रहा तो घबराने की जरूरत नहीं है अभी सही करिए इस तरीके से।

data khatam hue bina bhi internet band kyon ho jata hai

data khatam hue bina bhi internet band kyon ho jata hai

आज के समय में इंटरनेट एक ऐसी चीज एक ऐसा जरिया बन चुका है जिसके बिना कोई भी आधुनिक गैजेट जैसे- कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल इत्यादि की कल्पना करना भी बेकार है क्योंकि बिना इंटरनेट की सहायता के यह सभी गैजेट्स केवल एक खिलौने की भांति हो जाते हैं। इस बात से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंटरनेट और डाटा हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं।

डाटा इंटरनेट का एक ऐसा जरिया है जो हमें इंटरनेट को इस्तेमाल करने की इजाजत देता है लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हमारे फोन में डाटा होने के बावजूद भी हमारा इंटरनेट बंद हो जाता है। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से यह जानेंगे कि data khatm hue bina bhi internet band kyon ho jata hai इंटरनेट बंद होने के असली कारण क्या होते हैं इसके लिए मोबाइल की कौन सी सेटिंग जिम्मेदार होती है और किस प्रकार हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

डाटा खत्म हुए बिना भी इंटरनेट बंद होने के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार से हैं-

Network problem

बिना डाटा खत्म हुए इंटरनेट बंद होने का यह सबसे आम और सबसे बड़ा कारण होता है।

पहचान :

• जब यह समस्या का कारण होता है तब नेटवर्क बार-बार दिखाई तो देता है लेकिन नेट नहीं चलता

• इसमें नेट कभी चलने लगता है तो कभी बंद हो जाता है

• इसमें कॉल तो ठीक से लग जाते हैं लेकिन नेट स्लो या बंद हो जाता है।

कारण :

•आपके एरिया में आपके सिम कंपनी के नेटवर्क का कमजोर होना

• कंपनी के टावर पर ज्यादा लोड का होना

• टेलीकॉम कंपनी के सर्विस का डाउन होना

• बारिश, तूफान या बिजली के कारण यह समस्या होती है।

समाधान:

• अपने फोन के एयरप्लेन मोड को ऑन करें और 30 सेकंड बाद ऑफ कर दें

• अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करें

• फोन के नेटवर्क को (4G, 3G, 4G) पर बदलें

• अपने एरिया से बाहर जाकर इंटरनेट चेक करें।

मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग का गड़बड़ होना

कई बार ऐसा होता है जब मोबाइल की सेटिंग्स अपने आप बदल जाती है जिसके कारण यह समस्या आ सकती है।

पहचान :

• फोन में बार-बार नेटवर्क का गायब हो जाना

• LTE लिखा होने के बावजूद इंटरनेट का ना चलना इत्यादि।

समाधान :

• सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग को खोलें

• अब mobile network/ sim settings में जाएं

• उसके बाद preferred network type को चुने

• फिर 4G/ LTE के विकल्प को सेलेक्ट कर लें

• और अंत में फोन को रीस्टार्ट करें।

Data limit या data warning का सेट होना

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें डाटा लिमिट के बारे में जानकारी नहीं होती है और वह अनजाने में ही डाटा लिमिट सेट कर देते हैं।

पहचान:

• फोन में लगाए हुए लिमिट के बाद इंटरनेट अपने आप बंद हो जाता है

• फोन में रिचार्ज होने के बावजूद भी नेट नहीं चलता।

समाधान :

• सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं

• इसके बाद data usage के विकल्प को सेलेक्ट करें

•अब data limit या data warning को बंद कर दें

• उसके बाद लिमिट को अनलिमिटेड के विकल्प पर सेट कर दें।

APN setting का गलत होना

APN का फुल फॉर्म होता है एक्सेस प्वाइंट नाम। फोन कि ये सेटिंग ही यह तय करती है कि आपका फोन इंटरनेट से कैसे जुड़ेगा। 

पहचान :

• इस सेटिंग की गड़बड़ होने पर डाटा ऑन रहता है

• लेकिन डाटा ऑन होने के बावजूद इंटरनेट नहीं चलता है।

समाधान:

• सबसे पहले फोन की सेटिंग को ओपन कर लें

• उसके बाद APN( access point name ) के विकल्प पर जाएं

• अब reset to default के विकल्प को चुने

• फिर सही APN को सेलेक्ट करें

• और अंत में फोन को रीस्टार्ट कर दें।

 

Background data का बंद होना

एंड्रॉयड फोंस में कई बार ऐसा होता है जब बैकग्राउंड डाटा बंद होने के कारण कई सारे ऐप्स सही ढंग से काम नहीं कर पाते हैं।

पहचान :

• आपको व्हाट्सएप मैसेज तभी दिखाई देते हैं जब आप व्हाट्सएप को ओपन करते हैं

• इसके कारण ही बैकग्राउंड में इंटरनेट बंद हो जाता है।

समाधान:

• अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं

• उसके बाद बैकग्राउंड डाटा को ऑन कर दें।

 

Telecom company द्वारा इंटरनेट का रोका जाना

कभी-कभी टेलीकॉम कंपनियां भी इंटरनेट को रोक देती हैं। और इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं जैसे fair usage policy के तहत, speed limit  या temporary ban इत्यादि।

समाधान:

• इसके लिए आप अपने टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं

• अपने फोन का बैलेंस और वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।

Also Read:मोबाइल में पैटर्न लॉक कैसे लगाएं : गलत तरीका फोन को खतरे में डाल सकता है, सही तरीका फोन 100% सिक्योर।

भविष्य में इंटरनेट बंद होने से बचने के उपाय:

• अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें

• अपने फोन में फालतू वीपीएन इस्तेमाल न करें

• अपने फोन को एक बार महीने में रिसेट करें

• फोन में हमेशा ट्रस्टेड ऐप से डाउनलोड करें

• मोबाइल के डाटा सेवर को बंद रखें।

FAQ’s:

Q1. फोन में डाटा होने के बाद भी इंटरनेट क्यों नहीं चलता?

इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं जैसे- नेटवर्क, डाटा लिमिट, APN, VPN या फोन की कोइ सेटिंग इत्यादि।

Q2. क्या नेटवर्क रिसेट से डाटा डिलीट होगा?

नहीं, नेटवर्क रिसेट से कोई डाटा जैसे फोटो डिलीट नहीं होता है इससे सिर्फ नेटवर्क सेटिंग रिसेट होता है।

Also Read:गैलरी से डिलीट हुई Photo को वापस लाने के 100%Working Tip’s With पॉवरफुल Recovery गाइड 2025।

निष्कर्ष

आज के डिजिटल युग में मोबाइल इंटरनेट हमारी रोजमर्रा के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। और डाटा एक ऐसा माध्यम है जो हमें इंटरनेट इस्तेमाल करने की परमिशन देता है जैसे – Google, YouTube इत्यादि। अगर आपके फोन में डाटा हो तो ही आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब आपके फोन में डाटा होता है लेकिन उसके बाद भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

इसलिए हमने आज ऊपर दिए हुए लेख data khatm hue bina bhi internet band kyon ho jata hai के माध्यम से यह सरल भाषा में समझा कि ऐसा क्यों होता है, इसके मुख्य कारण क्या हो सकते हैं और हम किस प्रकार इस समस्या को सही कर सकते हैं। लेकिन इस तरह से इंटरनेट के बंद होने के बाद भी जरूरी बात किया है कि इस प्रकार से मोबाइल इंटरनेट के बंद होने की समस्याएं अक्सर स्थाई नहीं होती बल्कि थोड़ी समझदारी और सही जानकारी से इन्हें आसानी से हल किया जा सकता है।

और भविष्य में आप इस प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए कुछ चीजे कर सकते हैं जैसे अपने फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहना, अनावश्यक वीपीएन या अननोन ऐप से बचाना, अपने फोन में नेटवर्क सेटिंग्स को सही रखना और डाटा लिमिट जैसी सेटिंग्स पर ध्यान देना। यह ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बच सकते हैं इसलिए अगर आपके फोन में डाटा है लेकिन आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप ऊपर दिए हुए तरीकों का इस्तेमाल करके इस समस्या को सही कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top