क्या आपका सैमसंग फोन भी बार-बार स्विच ऑफ हो रहा है : चिंता की कोई बात नहीं अभी ठीक करिए इस तरीके से।

Samsung ka phone bar bar switch off ho raha hai to kya kare

Samsung ka phone bar bar switch off ho raha hai to kya kare

आज के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। वैसे तो कई सारी मोबाइल कंपनियां है जिनके मोबाइल फोंस अच्छे होते हैं जैसे वीवो ओप्पो रेडमी रियलमी सैमसंग इत्यादि लेकिन इन कंपनी में सैमसंग एक ऐसी मोबाइल कंपनी है जिनके फोंस पावर परफॉर्मेंस और क्वालिटी में बेस्ट होते हैं। यही वह कारण है जिसकी वजह से सैमसंग के फोंस काे काफी पसंद किया जाता है।

लेकिन सैमसंग के फोन में भी कभी-कभी कुछ समस्याएं आने लगती हैं जिनमें से एक समस्या है फोन का बार-बार बंद होना । इसलिए आज हम इस लेख Samsung phone bar bar switch off ho raha hai to kya kare के माध्यम से यह सरल भाषा में समझेंगे कि ऐसा क्यों होता है इसके पीछे कारण क्या हो सकते हैं और हम किन-किन तरीकों का इस्तेमाल करके इन समस्याओं को सही कर सकते हैं।

Battery problem

सैमसंग फोन के बार-बार स्विच ऑफ होने के पीछे की यह सबसे बड़ी वजह होती है। ज्यादातर मामलों में फोन के स्विच ऑफ होने के कारण यही होता है।

पहचान:

• फोन की बैटरी के 30 से 40% होते ही फोन बंद हो जाता है

• फोन को बंद करके चार्ज लगाने पर ही वह खुलता है

• फोन को चार्जिंग से निकालते ही वह ऑफ हो जाता है

• बैटरी की परसेंटेज अचानक से 50 से 15 हो जाती है।

कारण:

• फोन की बैटरी का पुराना हो जाना

• फोन को चार्ज करने के लिए लोकल चार्ज या केबल का इस्तेमाल करना

• बैटरी की हेल्थ का खराब हो जाना

• फोन का ज्यादा ओवर चार्जिंग होना इत्यादि।

समाधान :

• फोन को चार्ज करने के लिए हमेशा सैमसंग के ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें

• अगर फोन की बैटरी तीन या चार साल पुरानी हो तो उसे बदलना ही सही रहेगा

• फोन जब भी चार्जिंग पर हो तब उसका ज्यादा इस्तेमाल ना करें।

Software bug या update problem

कई बार ऐसा होता है जब सैमसंग का कोई नया अपडेट आता है तो उसमें बग भी आ जाते हैं। जो आपके फोन के स्विच ऑफ होने का कारण हो सकता है।

पहचान :

• फोन का रीस्टार्ट लूप में फस जाना

• अपडेट के बाद से फोन का अपने आप बंद होने लगना

• फोन का सैमसंग के लोगों पर अटक जाना।

समाधान :

• अपने फोन को रीस्टार्ट करें

• अगर कोई नया अपडेट आया हो तो उसे इंस्टॉल कर ले

• अपने फोन के cache partition को क्लियर करें

• अगर आवश्यक हो तो बैकअप लेकर फोन को फैक्ट्री रिसेट कर दें।

 

Storage full या Ram issue

फोन की बार-बार बंद होने के पीछे यह वजह भी हो सकती है क्योंकि जब भी फोन का स्टोरेज या रेम बहुत कम बचता है तो फोन अपने आप बंद हो सकता है।

समाधान :

• अपने फोन से सभी अनावश्यक एप्स को हटा दें

•अपने फोन के  Cache को साफ रखें।

 

 Phone heating

सैमसंग कंपनी अपने फोंस में एक फीचर देती है जो आपके फोन के ज्यादा गर्म होने पर सेफ्टी के लिए अपने आप बंद हो जाती है।

पहचान :

• फोन का बहुत ज्यादा गरम लगना

• आपके फोन पर( phone is overheating ) के वार्निंग मैसेज आने लगते हैं

• कुछ देर बाद फोन का स्विच ऑफ हो जाना।

कारण:

• चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करना

• लंबे समय तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते रहना

• फोन में ज्यादा गेमिंग करना

• फोन का इस्तेमाल धूप में करना इत्यादि।

समाधान:

• चार्जिंग के दौरान अपने फोन का इस्तेमाल ज्यादा ना करें

• अपने फोन में ज्यादा हैवी गेम्स को न खेलें

जब फोन ज्यादा गर्म हो जाए तब उसे 15 से 20 मिनट तक ठंडा होने दें

• फोन कवर को निकाल कर फोन का इस्तेमाल करें।

 

 Phone  की cache memory का भरना

फोन में ज्यादा Cache के भर जाने के कारण भी फोन कई बार अनस्टेबल हो जाता है जो फोन के स्विच ऑफ होने की वजह हो सकती है।

पहचान:

• फोन बहुत ज्यादा स्लो चलने लगता है

• फोन में कई सारे ऐप्स हैंग होने लगते हैं

• फोन का रैंडम स्विच ऑफ हो जाना इत्यादि।

समाधान:

• सबसे पहले अपने फोन को बंद करें

उसके बाद volume up + power button को दबा कर रखें

• अब फोन में recovery mod ओपन हो जाएगा

• उसके बाद wipe cache partition के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है

• अंत में reboot system now पर क्लिक कर देना है।

 

 Third party apps के कारण

कुछ थर्ड पार्टी एप्स ऐसे होते हैं जो आपके फोन के सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं।

पहचान :

• एप्स को इंस्टॉल करने के बाद से ही फोन में प्रॉब्लम्स आने लगते हैं

• सेफ मूड में फोन चलाने से फोन सही तरीके से काम करने लगता है।

समाधान:

• हाल ही में आपने जिन भी एप्स को इंस्टॉल किया है उसे अनइनस्टॉल कर दें

• सेफ मोड को ऑन करके फोन को चलाएं

• प्ले स्टोर के बाहर से किसी भी ऐप को डाउनलोड ना करें।

 

 Motherboard या hardware का डैमेज होना

अगर आपका फोन हाल ही में कहीं गिरा या पानी में भींग गया हो तो भी फोन में हार्डवेयर इशू आ सकते हैं जिसके कारण भी आपका फोन बार-बार स्विच ऑफ हो सकता है।

पहचान: 

• फोन का ठीक से चार्ज ना होना

• फोन का एकदम से बंद हो जाना

• फोन में किसी पैटर्न का ना होना इत्यादि।

समाधान:

• अगर आपके फोन के स्विच ऑफ होने के पीछे हार्डवेयर या मदरबोर्ड का डैमेज होना है तो यह समस्या घर पर ठीक नहीं होगी इसके लिए आपको सैमसंग के ऑथराइज्ड सैमसंग सर्विस सेंटर पर जाना पड़ेगा।

 

भविष्य में सैमसंग फोन को स्विच ऑफ होने से कैसे बचाएं

• फोन को चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें

• स्टोरेज को हमेशा 20% तक खाली रखें

• कभी भी अननोन एप्स को इंस्टॉल ना करें

• अपने फोन को हमेशा अपडेट करते रहें

हमेशा अपने फोन को ओवर हीटिंग से बचाए।

 

FAQ’s

Q1. क्या सैमसंग फोन के बार-बार बंद होने का कारण बैटरी हो सकती है?

हाँ, फोन के बार-बार बंद होने के पीछे का कारण बैटरी हो सकती है।

Q2. क्या यह समस्या अपडेट से भी ठीक हो सकती है?

हाँ, बिल्कुल कई बार यह समस्या अपडेट से भी ठीक हो जाती है।

Also Read:एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा को ट्रांसफर करने का सही और सुरक्षित तरीका। अब डाटा को खोने का डर हुआ खत्म।

निष्कर्ष

दुनिया भर में आज के समय सैमसंग के फोंस का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि सैमसंग के फोंस अपने पावर परफॉर्मेंस और क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं । लेकिन कभी-कभी सैमसंग के फोंस में भी कुछ समस्याएं आ जाती हैं जिनमें से एक समस्या है फोन का बार-बार स्विच ऑफ होना।

आज हमने ऊपर दिए हुए लेख Samsung phone bar bar switch off ho raha hai to kya kare के माध्यम से यह जाना की इसके पीछे कौन-कौन से कारण हो सकते हैं और हम किन तरीकों का इस्तेमाल करके इस समस्या को सही कर सकते हैं। अगर आप अपने फोन को रिसेट करना चाहे तो उससे पहले सारे डेटा का बैकअप जरूर ले लें जैसे गूगल अकाउंट्स गूगल फोटोज और बाकी सभी चीजों का इत्यादि।

गैलरी से डिलीट हुई Photo को वापस लाने के 100%Working Tip’s With पॉवरफुल Recovery गाइड 2025।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top