5G Hone ke baad bhi 4G hi kyu chal raha hai
![]()
आज के समय में ज्यादातर लोग 5G फोन को ही खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि 5G फोंस 4G फोंस की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं। लेकिन 5G फोन खरीदने के बाद भी एक आम समस्या है जिसका सामना सभी 5G यूजर्स को करना ही पड़ता है और वह समस्या है फोन में 5G होने के बाद भी नेटवर्क सिर्फ 4G ही चल रहा होता है।
इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से यह सरल भाषा में जानेंगे कि ऐसा क्यों होता है इसके पीछे कारण क्या हो सकते हैं और किस प्रकार से आप अपने फोन में 5G नेटवर्क चला सकते हैं।
5G का मतलब क्या होता है
5G का मतलब होता है फिफ्थ जनरेशन मोबाइल नेटवर्क अगर सरल भाषा में कहें तो पांचवी पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क।5G, 4G के मुकाबले ज्यादा बेहतर होते हैं क्योंकि इसमें इंटरनेट की स्पीड ज्यादा होती है और इससे ज्यादा डिवाइसेज एक साथ कनेक्ट हो सकते हैं।
5G ना चलने के कारण क्या हो
सकते हैं
1.एरिया में 5G कवरेज का ना होना
5G फोन होने के बाद भी 5G नेटवर्क ना चलने का यह सबसे बड़ा रीजन होता है
कारण –
अगर आपके शहर गांव या इलाके में अभी तक 5G नेटवर्क लॉन्च ही नहीं हुआ है तो फोन के 5G होने के बावजूद भी वह 4G पर ही चलेगा।
समाधान –
अपने नेटवर्क प्रोवाइडर( Airtel, jio, vi ) की वेबसाइट या ऐप चेक करें
अपने एरिया में किसी और के फोन में 5G नेटवर्क चल रहा है कि नहीं यह देखें
अपने सिम कंपनी के कस्टमर केयर से पूछे।
2.Sim card का 5G को सपोर्ट ना करना
कई बार ऐसा होता है जब आप 5G फोन तो खरीद लेते हैं लेकिन उसमें अपना पुराना 4G सिम ही डालते हैं जिससे वह 4G सिम आपके 5G फोन में सपोर्ट नहीं करता है।
कारण –
आपके पुराने 4G सिम में 5G सपोर्ट इनेबल नहीं होता
समाधान –
आप अपने नेटवर्क स्टोर पर जाकर फ्री सिम अपग्रेड करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया में सिर्फ आपका सिम बदलता है ना कि आपका फोन नंबर।
3. फोन की सेटिंग में 5G का इनेबल ना होना
कई बार फोन के 5G होने के बाद भी सेटिंग्स में 5G ऑफ होता है जिसके कारण आपके फोन में 5G के बदले 4g चलता है।
समाधान-
फोन की सेटिंग्स को ओपन करें
Mobile network /sim setting पर जाएं
Preferred network type को सेलेक्ट करें
5G, 4G, 3G, 2G (auto )के विकल्प को चुन ले
अगर आपके फोन की सेटिंग्स में सिर्फ 4G सिलेक्ट है तो 5G कभी नहीं आएगा।
4. सॉफ्टवेयर का अपडेट ना होना
बहुत सारे फोंस ऐसे होते हैं जिनमें 5G अपडेट के जरिए ही एक्टिवेट होता है ।
समाधान –
अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं
सॉफ्टवेयर के विकल्प को सेलेक्ट कर लें
अब लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल कर लें।
5. इंडोर लोकेशंस में 5G कमजोर होता है
5G ज्यादातर हाई फ्रीक्वेंसी पर ही काम करता है इसलिए घर में 5G नहीं चलता।
5G के न चलने पर क्या करें
• आपका एरिया 5G सपोर्टेड है या नहीं चेक करें
• अपने सिम को अपग्रेड कराए
• फोन के नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करें
• अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें
• अपनी सिम कंपनी की कस्टमर केयर से बात करें
FAQ’s
Q1. क्या 5G फोन लेने से डाटा ज्यादा खत्म होता है?
हाँ, स्पीड ज्यादा होने के कारण डाटा भी ज्यादा खत्म होता है।
Q2. क्या 5G हार्मफुल है?
नहीं, यह टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट अप्रूव्ड होती है इसलिए यह हार्मफुल नहीं है।
निष्कर्ष :
सिर्फ फोन का 5G होना ही काफी नहीं होता जब तक एरिया कवरेज सिम सपोर्ट फोन सेटिंग्स और सॉफ्टवेयर सब सही ना हो तब तक 5G नहीं चलेगा और आपका फोन सिर्फ 4G पर ही रहेगा। इसलिए हमने ऊपर दिए हुए लेख के माध्यम से यह सरल भाषा में समझा कि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं हम किस प्रकार ऊपर दिए हुए तरीकों का इस्तेमाल करके इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।
