Gallery se delete photo kaise laye

मोबाइल का इस्तेमाल हम बस calling या messaging के लिए ही नहीं करते बल्कि मोबाइल का इस्तेमाल हम फोटोज खींचने, वीडियो बनाने और अपने जीवन के कुछ खास पलों के यादों को संजोने के लिए भी करते हैं।
हमारे फोन के gallery में हमारी अपनी photos परिवार की photos जरूरी documents और कई सारे स्क्रीनशॉट जैसी चीजें होती हैं। लेकिन कभी-कभी यह photos गलती से डिलीट हो जाती हैं जो समस्या की वजह बन सकता है। और कई बार लोगों को यह पता नहीं होता कि Gallery se delete photo Kaise laye
अगर आपकी गैलरी से भी photos डिलीट हो गई हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि Android phones में कई ऐसे तरीके होते हैं जिनसे डिलीट हुई फोटोज को वापस लाया जा सकता है। आपके फोन की गैलरी के अंदर ही एक recycle bin / recently deleted नाम का एक फीचर दिया गया होता है जहां मोबाइल से delete की हुई photos कुछ दिनों के लिए सुरक्षित रहते हैं।
इनके अलावा भी कई सारे ऐसे तरीके होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोन से delete हुए photos को वापस ला सकते हैं। जैसे – Google photos, file manager, cloud backup etc. हम इस लेख के माध्यम से सरल भाषा में यह समझेंगे कि डिलीट हुई फोटोज को वापस कैसे लाया जा सकता है।
Gallery se delete photo kaise laye
अब के समय ज्यादातर फोन कंपनी फोन के गैलरी में ही recycle bin/ recently deleted या trash जैसे फीचर्स देती हैं, जहां आपकी डिलीट हुई photos कुछ दिनों के लिए सुरक्षित रहती हैं। जब भी आपकी कोई फोटो गलती से डिलीट हो जाए तो आपको सबसे पहले अपने गैलरी में जाना है उसके बाद ऊपर दिए हुए 3 dots पर क्लिक करना है या menu के विकल्प को चुनना है।
यहां पर आपको recycle bin या recently deleted नाम से फोल्डर दिखाई देगा। इस फोल्डर को खोलते ही वहां पर आपको अपने डिलीट हुई सारे फोटोज देखने को मिल जाएंगे। अब आपको इनमें से जिस भी फोटो को restore करना हैं उस पर क्लिक करके restore के बटन पर Tab कर दीजिये । ऐसा करते ही वह फोटो आपकी गैलरी में वापस आ जाएगी।
ज्यादातर फोन कंपनियों जैसे Samsung, redmi, realme इत्यादि के recycle bin में फोटोस 30 दिनों तक सुरक्षित रहती हैं, उसके बाद वह permanently delete हो जाती हैं। इसलिए अगर आपकी photos हाल ही में डिलीट हुई है तो वह आपको फोल्डर में ही मिल जाएंगी।
Google photos से delete photos recover कैसे करें?
अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में Google photos जरूर होगा। Google का यह एप्लीकेशन बस आपकी फोटो को ही नहीं दिखाता बल्कि वह इन फोटोज को अपने आप cloud में backup भी करता है। अगर आपके गूगल का बैकअप और Sync का फीचर ऑन होगा तो आपकी gallery से डिलीट हुई फोटो 60 दोनों तक trash/Bin में ही स्टोर रहेगा, जहां से आप आसानी से इन photos को recover कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने फोन के Google photos ऐप को खोल लेना है। अब आपको नीचे के विकल्पों में library के विकल्प को चुन लेना है, अब आपको वहां trash / bin के ऑप्शन को ओपन करना है। यहां आपको आपकी डिलीट हुई फोटो देखने को मिल जाएगी, अब आप जिस फोटो को वापस लाना चाहे उस फोटो पर क्लिक करके restore कर सकते हैं। जिसके बाद यह restore होकर app में देखने को मिलेंगे।
Google photos का एक सबसे बड़ा फायदा ये है की अगर आपके फ़ोन का डाटा कभी गलती से delete हो गया हो, या phone reset हो गया हो। इन सबके बावजूद भी आपके फोटोज सुरक्षित रहेंगे क्योंकि वह cloud यानी Google server पर होती है।
File manager से delete photos वापस लाने के तरीके
ऐसी कोई मोबाइल कंपनियां है जो file manager में भी recycle bin का ऑप्शन देती हैं। अगर आपको delete photos गैलरी में नहीं मिलती है, तो file manager एक secret backup की तरह काम करेगा। इसके लिए आपको अपने फोन में file manager को ओपन कर लेना है, file manager में अक्सर नीचे या मेनू में trash/ recently deleted या recycle bin नाम से एक सब सेक्शन दिखाई देगा। यहां आपको अपने delete photos देखने को मिल जाएंगे और इन्हें restore करना बहुत आसान होता है।
Social media से photos recover करना
कई बार ऐसा होता है जब आपकी photos gallery से हट जाती है लेकिन तब भी आपको उनकी कॉपीज दूसरे apps में मिल सकती है।
Instagram cache : इंस्टाग्राम के cache में आपको इसके द्वारा सेव्ड हिडन इमेज मिल सकती है।तरीका – file manager-> Android-> data-> com.instagram -> Cache.
WhatsApp: file manager-> WhatsApp-> media-> WhatsApp images->Send /Receive.
Facebook photos: file manager-> DCIM -> Facebook कई मामलों में फेसबुक अपनी Saved images को यहां store करता है।
Permanent delete photos को वापस कैसे लाएं
ऊपर हमने यह तो सीख लिया कि डिलीट फोटो को रीसायकल बिन से कैसे निकाला जा सकता है लेकिन कई बार ऐसा होता है जब फोटो permanently delete हो जाती है यानी गैलरी से भी डिलीट और रीसायकल बिन से भी डिलीट तब उस मामले में हम क्या कर सकते हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि photos की recovery अभी भी कुछ तरीकों के माध्यम से हो सकती है।
Third party recovery apps
यह ऐसे एप्स होते हैं, जो मोबाइल के internal storage को गहराई से स्कैन करते हैं, और उन फाइल्स को खोज निकालते हैं जो फर्स्ट लेयर से डिलीट हो चुकी होती हैं।
Best recovery apps:
Diskdigger photo recovery, EaseUS mobi sevar, Dumpster recycle bin.
Deep स्कैन के माध्यम सेयहाँ बहुत पुराने डिलीटेड फोटो भी मिल सकते हैं लेकिन तभी जब storage overwritten ना हुआ हो।
Future में photos delete होने से बचने के तरीके
• हमेशा Google photos का backup on रखें
• हर महीने अपने फोन का बैकअप लेते रहें
• फोन की gallery का recycle bin off ना करें
• जरूरी photos को कम से कम दो जगह जरूर कॉपी करके रखें।
Also Read : फोन में करना है बैकग्राउंड Apps को बंद : तुरंत अपनाइये ये Useful Tips.
निष्कर्ष:
गलती से ही सही लेकिन कभी ना कभी हमारी कुछ जरूरी photos, documents फोन की गैलरी से डिलीट हो जाती है, जो कोई बार परेशानी खड़ा कर देता है। लेकिन आज के इस modern technology के जमाने में डिलीट हुई photos को वापस लाना अब बड़ी समस्या नहीं रही।
क्योंकि modern technology से हम अपने फोन की कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं जैसे- नया phone heat होना, phone speed बढ़ाना इत्यादि। क्योंकि जब भी कोई photo gallery से डिलीट हो जाती है तो वह हमेशा के लिए गायब नहीं होती, बल्कि वह गैलरी के recycle bin या recently deleted में चली जाती है जहां से उन फोटोज को एक निश्चित समय के भीतर अगर चाहे तो वापस लाया जा सकता है।
Also Read:फोन की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म? तो अभी अपनाइये इन तरीकों को ।
आज हमने ऊपर दिए हुए लेख के माध्यम से यह जाना की गैलरी से डिलीट हुई photos हमेशा के लिए app hide नहीं हो जाती है। अगर हम चाहे तो ऊपर दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके उन फोटोज को वापस रिस्टोर कर सकते हैं। लेकिन हमें अपनी photos को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे- Google photos कब बैकअप हमेशा ऑन रखें ताकि अगर कभी आपका फोन रिसेट भी हो जाए तो आपकी जरूरी photos/ documents हमेशा सुरक्षित रहें।
Also Read:सैमसंग फोन रिसेट कैसे करें? गलत तरीका अपनाया तो हो सकता है नुकसान।
