नया स्मार्टफोन खरीदा है? जानिए 2025 में नए फोन को सेट करने के सबसे बेहतरीन तरीके ।

Naye Phone ko set kaise kare:

क्या अपने हाल ही में नया स्मार्टफोन खरीदा है और समझ नहीं आ रहा है की शुरुआत कहां से करें? सिम कार्ड, इंटरनेट, डाटा ट्रांसफर जैसी चीज अक्सर लोगों को कंफ्यूज कर देती हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपना नया फोन खुद ही सही तरीके से सेट कर पाएंगे।

Naye Phone ko set kaise kare

बहुत से लोगों को यह लगता है कि नए फोन को सेट करना बड़ा ही पेचीदा और मुश्किल काम होता है लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप शांत दिमाग और सही क्रम में काम करे तो यही काम आसान लगने लगता है। आज हम इस लेख के माध्यम से यह सरल भाषा में जानेंगे कि नए फोन जैसे- सैमसंग, रेडमी, वीवो, ओप्पो, इत्यादि को सेट करने की प्रक्रिया क्या होती है और आप कैसे अपने फोन को आसानी से सेट कर सकते हैं।

हमेशा नए फोन को सेट करते समय कुछ चीजे तैयार रखनी चाहिए जैसे-

• सिम कार्ड- जिसे आप नए फोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं

• वाई-फाई या मोबाइल डाटा- फोन के सेटअप के समय इंटरनेट की आवश्यकता होती है

• गूगल अकाउंट या एप्पल आईडी- अपने ईमेल और पासवर्ड को याद रखें

• पुराना फोन – अगर डाटा को ट्रांसफर करना है तो।

Step 1. 

नए फोन को चालू करें- फोन के बगल में दिए हुए पावर बटन को दो से तीन सेकंड तक दबा कर रखें, अब फोन की स्क्रीन खुल जाएगी और आपको कंपनी का लोगो दिखाई देगा, फिर कुछ देर बाद आपके फोन की वेलकम स्क्रीन खुलेगी।

अगर आपका फोन चालू नहीं हो रहा है तो सबसे पहले उसे 15 से 20 मिनट तक चार्ज करें।

Step 2.

फोन के खुलते ही सबसे पहले आपको अपनी भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा, जिसमें आपको हिंदी इंग्लिश और अन्य भाषाएं देखने को मिल जाएगी। आपको इसमें से अपनी पसंद की भाषा को चुन लेना है और नेक्स्ट के विकल्प पर टैप करना है।

Step 3.

सिम कार्ड लगाना- कुछ फोन में पहले ही सिम कार्ड डालनी होती है और कुछ फोंस में बाद में।

Step 4.

अब वाई-फाई या मोबाइल डाटा की मदद से मोबाइल को इंटरनेट से जोड़ें।

Step 5.

गूगल अकाउंट / एप्पल आईडी से लॉगिन करना

एंड्रॉयड फोन के लिए- अपना गूगल अकाउंट ईमेल आईडी डालें और पासवर्ड एंटर करें।

आईफोन के लिए- अपना एप्पल आईडी डालें और पासवर्ड को इंटर कर दें।

आपकी यही अकाउंट आपके ऐप्स कॉन्टेक्ट्स फोटोस और बैकअप को संभालते हैं और अगर आपका कोई अकाउंट नहीं है तो क्रिएट न्यू अकाउंट पर टैप करके आप नया अकाउंट बना सकते हैं।

Step 6.

पुराने फोन से डाटा को ट्रांसफर करना ,तरीका- एंड्रॉयड फोन में गूगल बैकअप से-

अगर आपके पुराने फोन में गूगल बैकअप ऑन था तो

• आपका नया फोन अपने आप बैकअप दिखाएगा

• अब आपको बैकअप के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है

• इसके बाद आपके एप्स कॉन्टेक्ट्स,मैसेज अपने आप ही आ जाएंगे।

Step 7.

स्क्रीन लॉक सेट करना- नए फोन में स्क्रीन लॉक या पैटर्न लॉक जरूर लगाना चाहिए क्योंकि स्क्रीन लॉक आपके फोन की प्राइवेसी को बनाए रखता है। स्क्रीन लॉक में आपको कम से कम पीन या फिंगरप्रिंट तो जरूर सेट करना ही चाहिए।

Step 8.

फिंगरप्रिंट और फेस लॉक लगाना

• सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं

• फिर सिक्योरिटी /बायोमेट्रिक का विकल्प चुने

• अपने फिंगरप्रिंट को ऐड करें

• उसके बाद अपनी उंगली को बार-बार सेंसर पर रखें

• फेस लॉक के लिए अपना चेहरा कैमरा की तरफ करें।

Step 9.

जरूरी एप्स को इंस्टॉल करें-

अपने फोन में कुछ जरूरी एप्स को जरूर इंस्टॉल करें जैसे- व्हाट्सएप, युटुब, क्रोम, बैंकिंग एप से इत्यादि ।

Step 10.

व्हाट्सएप सेट करना-

•व्हाट्सएप को सेट करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर लेना है

• उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है

• डाले गए मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आए उसे डाल देना है

• अगर बैकअप ऑन था तो बैकअप को रिस्टोर कर ले।

Step 11.

फोन को सुरक्षित रखना-

अपने फोन को सुरक्षित रखना आवश्यक होता है और इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना होगा जैसे- अननोन एप्स को इंस्टॉल ना करें, फेक लिंक पर क्लिक न करें और प्ले प्रोटेक्ट को ऑन करके रखें इसके साथ ही आप अपने फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहे ताकि आपका फोन सुरक्षित रहे।

Step 12.

बैटरी और परफॉर्मेंस सेटिंग-

नए फोन में बैटरी और परफॉर्मेंस की सेटिंग करना आवश्यक होता है क्योंकि इससे बैटरी लाइफ और बैटरी बैकअप बढ़ती है इसके लिए आपको कुछ चीजे करनी होगी जैसे- बैटरी सेवर को ऑन रखना, बैकग्राउंड एप्स को लिमिट करना और ऑटो ब्राइटनेस को ऑन करना इत्यादि।

Step 13.

नए फोन को तेज कैसे रखें-

नए फोन की स्पीड को अच्छा बनाए रखने के लिए फोन में कम से कम एप्स रखें, Cache को समय-समय पर साफ करते रहें और हफ्ते में एक बार अपने फोन को रीस्टार्ट करें।

FAQ’s

Q1. नया फोन जल्दी स्लो क्यों हो जाता है?

फोन के स्लो होने के पीछे के सबसे बड़े कारण हैं फोन में जरूरत से ज्यादा एप्स का होना, फोन का स्टोरेज फुल होना और बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स इत्यादि।

Q2. क्या नया फोन चार्ज करते समय इस्तेमाल करना सही है?

कभी-कबार इस्तेमाल करने में कोई बड़ी समस्या नहीं होती लेकिन रोजाना चार्जिंग के समय फोन इस्तेमाल करने से बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Q3. नया फोन सुरक्षित रखने के लिए सबसे जरूरी सेटिंग्स कौन-कौन सी हैं?

नए फोन को सुरक्षित रखने के लिए सबसे जरूरी सेटिंग हैं- स्क्रीन लॉक, रेगुलर अपडेट्स और अननोन एप्स से बचाव।

Also Read:एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा को ट्रांसफर करने का सही और सुरक्षित तरीका। अब डाटा को खोने का डर हुआ खत्म।

निष्कर्ष:

आज के इस आधुनिक और डिजिटल युग में नया स्मार्टफोन लेना एक आम बात है, लेकिन उसे सही तरीके से सेट करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि अगर आपने फोन को सही तरीके से सेट नहीं किया तो आगे चलकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे- नेटवर्क, बैटरी, डाटा और परफॉर्मेंस से जुड़ी समस्या इत्यादि।

इसलिए आज हमनें ऊपर दिए हुए लेख naye phone ko kaise set Kare के माध्यम से यह सरल भाषा में समझा कि हम किन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने फोन को स्टार्ट करने से लेकर उसे पूरी तरह से सुरक्षित करने का सफर तय कर सकते हैं। क्योंकि मोबाइल सिर्फ एक डिवाइस ही नहीं होती बल्कि आपकी पर्सनल जानकारी का भी माध्यम होता है इसलिए हमेशा फोन में स्क्रीन लॉक, फिंगरप्रिंट और सिक्योरिटी सेटिंग्स को नजरअंदाज ना करें और हमेशा अपने फोन को अपडेट करते रहे।

Also Read:फोन में करना है बैकग्राउंड Apps को बंद : तुरंत अपनाइये ये Useful Tips.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top