Samsung ka phone reset kaise kare

Samsung के phone’s आज भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Android phones में से एक है। और इसकी कई वजह भी है क्योंकि ये phone’s मजबूती, फीचर्स और परफॉर्मेंस से भरपूर होते हैं इसलिए सैमसंग के फोंस काफी भरोसेमंद फोंस माने जाते हैं। लेकिन कभी-कभी इन फोंस में भी कई समस्याएं आ जाती हैं जैसे- मोबाइल का बहुत ज्यादा स्लो हो जाना, फोन का अपने आप रीस्टार्ट हो जाना, वाइरस या सॉफ्टवेयर प्रोबलम का आना और बार-बार हैंग होना इत्यादि।
इन सभी प्रॉब्लम्स को सही करने का सबसे असरदार उपाय होता है Samsung phone reset करना। इसलिए हम इस लेख के माध्यम से यह सरल भाषा में समझेंगे कि सैमसंग फोन रिसेट क्या होता है, Samsung phone reset kaise hoga इसे रिसेट करने के कितने तरीके हैं, फोन के setting से reset कैसे होता है, button से hard reset कैसे कर सकते हैं और फोन को रिसेट करने से पहले और बाद में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Samsung phone reset क्या होता है?
Samsung phone reset का मतलब होता है उस फोन को वापस उसकी फैक्ट्री कंडीशन में ले जाना, यानी जब आपने वह नया फोन खरीदा था और वह फोन जिस स्थिति में था उसको उसी स्थिति में वापस ले जाना।
Phone reset करने से क्या होता है?
सबसे पहले उस फोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाता है, photos, videos सब हट जाते हैं, स्क्रीन लॉक हट जाता है सभी apps uninstall हो जाते हैं और setting default हो जाती है यानी फोन को रिसेट करने के बाद वह बिल्कुल नए जैसा हो जाता है।
Samsung phone reset kaise hoga
Samsung phones को रिसेट करने के लिए दो मुख्य तरीके होते हैं, 1. Factory reset( setting से ), 2. Hard reset ( buttons से )
Settings से फोन को रिसेट करना
इस तरीके का इस्तेमाल तब करना चाहिए जब आपका फोन अनलॉक हो, और फोन की स्क्रीन चल रही हो।
तरीका –
1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं
2. General management के विकल्प पर टैब करें
3. Reset के विकल्प को सेलेक्ट करें
4. factory reset data के विकल्प को चुने
5. Reset के ऑप्शन पर टैब करें
6. Password/ pin/ pattern डाल कर delete all पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही फोन रीस्टार्ट होगा और reset की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Buttons से फोन को hard reset करना
इस तरीके का इस्तेमाल बस तभी करना चाहिए, जब फोन लॉक हो, फोन का स्क्रीन काम नहीं कर रहा हो, और जब फोन ऑन नहीं हो रहा हो।
तरीका –
1. सबसे पहले पावर बटन दबाकर फोन को बंद करें, अगर फोन बंद नहीं हो रहा है तो power + volume up का बटन दबाकर रखें ( अगर आपका फोन ओल्ड मॉडल का है तो power + volume down button )
2. उसके बाद आपको सैमसंग का लोगो दिखाई देगा और recovery menu open होगी
3. vipe data / factory reset के विकल्प को सेलेक्ट करें ( volume button से आप ऑप्शन को बदल और power button से चुन सकते हैं
4.yes( delete all uses data चुने)
5. Reset complete होने के बाद reboot system now को सेलेक्ट कर लें।
अब आपका फोन restart होकर नए जैसा हो जाएगा।
Phone reset करने से पहले क्या करें
अपने फोन को रिसेट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:
1. Google account से backup on कर लें, Google photos, contact – Google sync
2. Google accounts को याद रखना ( जिसे आपने फोन में इस्तेमाल किया था ), और साथ ही अपने फोन को भी चार्ज कर ले ताकि phone reset करते समय बंद ना हो जाए।
Reset के बाद सैमसंग फोन सेटअप कैसे करें ?
फोन रिसेट होने के बाद ऑन होगा और सेटअप की प्रक्रिया शुरू होगी :
1. सबसे पहले लैंग्वेज को सेलेक्ट करें
2.WiFi / mobile data सेलेक्ट करें
3. अपने Google account से लॉगिन करें
4. Screen lock को सेट करें और अंत में
5. Setup complete करें।
Also Read:अपने फोन में apps को ऐसे छीपाएं : आपके अलावा और कोई नहीं देख पाएगा इन apps को
फोन को रिसेट क्यों किया जाता है?
1. फोन का बहुत स्लो हो जाना- कई बार ऐसा होता है जब phone speed स्लो हो जाती है, apps को खोलने में ज्यादा समय लगने लगता है, फोन बार-बार हैंग होने लगता है, फोन की स्क्रीन का रिस्पांस धीरे हो जाता है। और फोन को रिसेट करने से phone speed fast हो जाती है।
2. फोन के लॉक को भूल जाना- कई बार ऐसा होता है जब लोग अपने फोन का पासवर्ड और लॉक भूल जाते हैं, जिसके कारण उनका फोन लॉक हो जाता है। और इसका सॉल्यूशन सिर्फ hard reset ही होता है।
3. Virus या Malware की समस्या- अगर फोन में बार-बार ads आ रहे हैं, अपने आप अननोन एप्स डाउनलोड हो रहे हैं या डाटा जल्दी खत्म हो जा रहा है तो फोन को रिसेट करने से फोन क्लीन हो जाता है।
4. फोन बेचने या किसी को देने से पहले- जब आप अपना फोन बेचने या किसी को देने जाते हैं, तो फोन देने से पहले उसे रिसेट करना जरूरी होता है ताकि फोन में आपकी कोई भी पर्सनल डिटेल्स ना रहे जाएं।
Also Read:गैलरी से डिलीट हुई Photo को वापस लाने के 100%Working Tip’s With पॉवरफुल Recovery गाइड 2025।
Conclusion(निष्कर्ष ):
सैमसंग के फोंस आज के समय भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एंड्रॉयड फोंस में से एक हैं क्योंकि इन फोंस की मजबूती और परफॉर्मेंस काफी ज्यादा अच्छी होती है। लेकिन इन सैमसंग फोंस में भी कभी-कभी समस्याएं आने लगती हैं जैसे फोन का बार-बार हैंग होना, फोन की स्पीड का स्लो हो जाना और सॉफ्टवेयर की प्रॉब्लम इत्यादि।
हमने ऊपर दिए हुए लेख Samsung phone kaise reset hoga के माध्यम से यह समझा कि सैमसंग फोंस को रिसेट कैसे किया जाता है, फोन को रिसेट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही हमें यह भी सीखा कि हम सैमसंग के फोंस को किन दो माध्यमों से रिसेट कर सकते हैं और फोन को रिसेट करने के बाद किस तरह से फोन एकदम नए फोन की तरह फास्ट हो जाता है।
FAQ’s
Q1. क्या सैमसंग फोन रिसेट करने से सब डाटा डिलीट हो जाता है?
हाँ, सैमसंग फोन रिसेट करने से फोन का पूरा डाटा डिलीट और apps hide हो जाता है । इस डाटा में आपके फोटो,वीडियो,कॉन्टैक्ट्स, apps, मैसेज इत्यादि शामिल होते हैं।
Q2. क्या सैमसंग फोन को बिना पासवर्ड के रिसेट किया जा सकता है?
हाँ, यह किया जा सकता है। अगर आप फोन का पासवर्ड भूल भी गए हैं तो भी hard reset ( button method) से सैमसंग फोंस को रिसेट कर सकते हैं।
Q3. सैमसंग फोन रिसेट होने में कितना टाइम लगता है?
सैमसंग के फोन को रिसेट होने में आमतौर पर 5 से 10 मिनट का समय लग सकता है।
